Latest

10/recent/ticker-posts

रात (रात्रि में) बार-बार पेशाब जाना | Raat Me Baar Baar Peshab Aana

रात (रात्रि में) बार-बार पेशाब जाना | Raat Me Baar Baar Peshab Aana बहुत ही गंभीर समस्याओं में से एक है। 

बार बार होने वाली पिशाब हमें किसी गंभीर रोग की और इशारा भी करती है। लेकिन सही समय पर सही जानकारी के अनुसार आप ऐसी समस्याओं से रोग शुरू होने से पहले ही समाधान कर सकते हैं।

जानते है ऐसी महत्त्वपूर्ण औषधि जो उचित समय पर, उचित मात्रा में इस्तेमाल कर हमें स्वस्थ करती है। बार बार होने वाली पेशाब की समस्या से और नित्य क्रिया को समय अनुसार व्यवस्थित करती है।


इस समस्या में एक महत्वपूर्ण औषधि गोखरू बहुत ही उपयोगी है। आयुर्वेद में बहुत से ऐसे उपाय है जिसके माध्यम से आप बहुत से कष्टों को दूर कर सकते है जैसे कि हम जानते हैं ।

शरीर से गंदगी निकलना एक प्राकृतिक नियम है किन्तु रात्रि के समय बार बार पेशाब आना बहुत बड़ी समस्या का कारण बनता है , जो उम्र के साथ बहुत से शारीरिक कष्ट देता है।


अधिकतर यह देखा गया है कि रात्रि में बार बार पेशाब की समस्या, 50 वर्ष के बाद के सभी स्त्री पुरुष को होना आजकल आम बात है। और यदि आपकी उम्र कोई भी हो यह उपाय आपके बहुत काम आएगा।

कभी कभी यह भी देखा गया है कि ज्यादा पानी पीने से भी लोगों को बार बार पेशाब आना शुरू हो जाती है । खैर यह कोई समस्या नहीं है और गोखरू इसमें बहुत फायदा करता है।

यह विधि अपनाएं सबसे पहले गोखरू (50 ग्राम) बाज़ार से लेकर आएं। 10 ग्राम की पांच पुड़िया बना लेवें। एक दिन पहले रात्रि में आधा गिलास पानी में 10gm गोखरू डाल कर रख देवें।

अब दूसरे दिन सुबह गिलास का पानी गोखरू युक्त दूसरे बरतन या गिलास में छान लें और पानी पी लीजिए। यह उपाय 3 - 4 दिन लगातार करने से ही आराम महसूस करेगें। और पेशाब नियमित रूप से सुचारू होने लगेगी । 

यह अवश्य ध्यान दें कि औषधि की समयावधि जरूरत से ज्यादा न हो। पेशाब का रात्रि में आना या कभी भी बार बार पेशाब आना बंद हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. The temperament of gambling varies from sports activities bets to casino-style games which is extra prominent amongst the millennials who show interest in exploring the world of gambling. During the pandemic, social media was crammed with varied trends that were not only copied and adopted but additionally, helped people recognize their skill and talent. Also, many games are played by the target market through each the online mode and varied gadgets like smartphones, mobiles, tablets, iPads, and tablets, amongst others. Games like Ludo, Ludo King, cricket, driving, and Pubg, amongst thecasinosource.com others saw a serious footfall with the applications being downloaded on varied platforms and gadgets. This schedule of reinforcement appears to be particularly related for certain types of sport, such as slot machines, digital gaming machines and stuck odds betting terminals. In addition, analysis in betting has recognized the importance of timing within the form of the mounted interval schedule.

    जवाब देंहटाएं