Latest

10/recent/ticker-posts

कान दर्द के लक्षण और घरेलू आयुर्वेदिक इलाज | Symptoms and Home Remedies for Ear Pain

कान दर्द के लक्षण और घरेलू आयुर्वेदिक इलाज | Symptoms and Home Remedies for Ear Pain

कान का दर्द हमें जटिल समस्याओं से अवगत करवाता हैं। हमारे दोनों कानों का सुचारू रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। कानों की देखभाल करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। रोज नहाने से पहले या नहाते समय हमेशा कानों की सफाई पानी से करना चाहिए।

कान का दर्द दूसरे व्यक्ति से वार्ता करने के माध्यम में अवरोध तो उत्पन्न करता ही है तकलीफ भी बहुत देता है। कान लोगों से संपर्क स्थापित करने और बातों को समझने में मददगार होता हैं। यह हमें वार्तालाप और संवाद का जरिया प्रदान करते है।

कान का दर्द काफी कष्टदायक होता है। जब कान में पस या मवाद पड़ जाता है तो दर्द काफी बढ़ जाता है। यह दर्द व्यक्ति को बेचैन कर देता है।

यह दर्द कभी कभी व्यक्ति की नींद को भी प्रभावित करते हुए आराम नहीं करने देता है। इस तरह के कान में दर्द होता है तो कुछ घरेलू औषधि व आसान घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं और कान के दर्द से राहत पाई जा सकती हैं।


1.) गुलाब एक खूबसूरत फूल होने के साथ-साथ लाभकारी फूल भी है। गुलाब के फूलों का ताजा रस निकालकर कान में टपकाने से थोड़ी ही देर में दर्द दूर होने लगता है।

2.) तुलसी के रस में थोड़ा-सा कपूर मिलाकर कान में डालने से दर्द से राहत मिलती है।

3.) भुनी हुई फिटकरी कान में डालें तथा ऊपर से दो बूंद नींबू के रस की डालने से लाभ मिलता है। इससे कान के दर्द से राहत मिलेगी।

4.) मैथी को गाय के दूध में पीस लें और गुनगुना कर उसकी दो-चार बूंदें कान में टपकाएं। इससे दर्द से राहत तो मिलेगी ही, पीप आना भी बंद हो जाएगा।

5.) अदरक के रस को हल्का गुनगुना करके उसकी चंद बूंदें कान में टपकाने से दर्द से तुरंत राहत मिलती है।

6.) सरसों के तेल में तुलसी के पत्ते डालकर मंद आंच पर पका लें तथा छानकर दो-दो बूंद कानों में डालें। हर प्रकार का कान का दर्द गायब हो जाएगा।

7.) एक चम्मच सरसों के तेल में आधा ग्राम पिसी हुई सौंठ मिलाकर दो-दो बूंद सुबह-शाम कान में डालने से लाभ होता है।

8.) जिस कान में दर्द हो रहा है उसके दूसरे कान में ग्वारपाठा के गुनगुने रस की दो-चार बूंदें डालना चाहिए।

9.) प्याज का रस निकाल लें इसमें नींबू का रस निचोड़कर मिला लें और थोड़ा गुनगुना कर मिश्रण कान में 2-4 बूंद डालने से कान दर्द में लाभ मिलता है।

10.) फिटकरी और हल्दी को मिलाकर कान में उचित मात्रा में डालने से कान का दर्द ठीक होने लगता है।

11.) कान में दर्द हो या उसमें फोड़े-फुसियां हो गई हों तो शहद की दो बूंदें डालना चाहिये। दो
चार दिनों में ही लाभ हो जाएगा।

12.) तिल के तेल में लहसुन की कलियां डालकर उबालें तथा गुनगुनी होने पर कान में दो-दो बूंद डालें। 

यह भी पढ़ें -

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Sands Casino | Play and win! - SegaCasino.com
    Sands 샌즈카지노 Casino is one of the premier gaming destinations in Canada. The property is owned and operated 바카라 사이트 by M&M Design, 메리트 카지노 Ltd. This casino resort is

    जवाब देंहटाएं